Markets

Big Stock Today: रामकृष्ण फॉर्जिंग, मारुति सुजुकी में होगी कमाई, ब्रोकरेजेज का बुलिश नजरिया HCL टेक में भरेगा तेजी

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार की शुरुआत होने की संभावना है। ऐसे में भारतीय बाजार की आज की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर 25,000 पर लाएं। इस तेजी में 25,300, 25,450 और 25,600 के लक्ष्य रखें। एंट्री जोन 25,100-25,150, पोजीशन जोड़ने का जोन 25,050-25,100 पर है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों में 24,950 का SL रखें। उन्होंने आगे कहा कि HDFC बैंक नहीं गिरा तो बड़ी रैली संभव है। निफ्टी बैंक के अगले अहम स्तर 52,500 और 53,000 पर है जबकि निफ्टी बैंक का अगला ट्रेलिंग SL 51,200 पर है। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

फोकस में रामकृष्ण फॉर्जिंग (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि EV के बढ़ते बाजार का फायदा रामकृष्ण फॉर्जिंग होगा। एल्युमीनियम फॉर्जिंग में अच्छी ग्रोथ संभव है। स्टॉक पर यूबीएस पर खरीदारी की राय दी और 1500 रुपये का लक्ष्य दिया है। कंपनी के अच्छे नतीजों की उम्मीद बढ़ी है। ACIL, मल्टीटेक ऑटो और JMT ऑटो से योगदान बढ़ रहा है। FY25-27e के दौरान 22% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है।

फोकस में मारुति सुजूकी (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि ह्युदई इंडिया का IPO खुला है। मारुति में एक्शन बढ़ सकता है । ह्युदई के IPO से दिलचस्पी बढ़ेगी।

फोकस में HCL टेक

अनुज सिंघल ने कहा कि Q2 नतीजे अच्छे है औऱ गाइडेंस की निचली रेंज बढ़ाई है। CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस रेंज 3-5% से बढ़ाकर 3.5-5% किया है जबकि डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 2.4% बढ़कर $344.5 Cr पर रहा। अनुज सिंघल ने बताया कि नतीजों के बाद ब्रोकरेज का बुलिश नजरिया रखा है। नोमुरा की स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी और टार्गेट 2,000 रुपये का दिया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली की ओवरवेट रेटिंग के साथ टार्गेट बढ़ाकर 1,970 रुपये किया है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top