Uncategorized

1500 रुपये तक जा सकता है यह मल्टीबैगर, 5 साल में 1875% उछला है शेयर का भाव

ऑटो कंपोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी रामकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयर मंगलवार को 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1064 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रामकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयर 1500 रुपये तक जा सकते हैं। पिछले 5 साल में रामकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयरों में 1800 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।

कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह, 1500 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने बाय रेटिंग के साथ रामकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयरों का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों के लिए 1500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, सोमवार के क्लोजिंग लेवल्स से रामकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयरों में करीब 46 पर्सेंट की तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 22 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़ सकता है। रामकृष्णा फोर्जिंग्स को 30 अगस्त को एक प्रमुख यूरोपियन OEM और टियर 1 सप्लायर से करीब 73.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

5 साल में 1875% चढ़ गए कंपनी के शेयर
रामकृष्णा फोर्जिंग्स (Ramkrishna Forgings) के शेयर पिछले 5 साल में 1875 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 18 अक्टूबर 2019 को 53.22 रुपये पर थे। रामकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयर 15 अक्टूबर 2024 को 1064 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 4 साल में मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में 1440 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 63 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। रामकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 583.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 18903 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top