Paras Defence share price: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की सुस्त रफ्तार थी। इस माहौल में एक पॉजिटिव खबर की वजह से डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी-पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई। मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान शेयर बीएसई पर 5.36 प्रतिशत उछलकर 1118 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में इस कंपनी के शेयर 1.60% बढ़कर 1085 रुपये पर आ गए।
क्या कहा कंपनी ने
पारस डिफेंस ने एक नियामक फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग व आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत लाइसेंस दिया गया है। पारस डिफेंस ने कहा- यह लाइसेंस कंपनी को नवल गन सिस्टम, एयर डिफेंस गन सिस्टम आदि के लिए तोपों के डिजाइन, विकास, निर्माण, संयोजन और अपग्रेडेशन में संलग्न होने के लिए अधिकृत करता है।
बता दें कि पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज दो बिजनेस वर्टिकल के माध्यम से काम करती है। ये दो माध्यम- ऑप्टिक्स एंड ऑप्ट्रोनिक सिस्टम्स और डिफेंस इंजीनियरिंग हैं। पारस डिफेंस के पास रक्षा और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग में 40 वर्षों से अधिक का अनुभव है। कंपनी की टेक्नोलॉजी का उपयोग रॉकेट और मिसाइल प्रणालियों, अंतरिक्ष अनुसंधान, नौसेना प्रणालियों और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में किया जाता है। पारस डिफेंस के पास 600 से अधिक कर्मचारियों वाला मैन्युफैक्चरिंग सेटअप है और यह टर्नकी सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है।
शेयर ने कब दिया कितना रिटर्न
पिछले एक महीने में पारस डिफेंस के शेयरों में 24.41 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि पिछले छह महीनों में 58.37 फीसदी की बढ़त हुई है। बीएसई पर स्मॉलकैप स्टॉक की 52-सप्ताह की रेंज 1,592.75 – 608.75 रुपये है।