स्मॉलकैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 854.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने बताया है कि उसे दुबई में 23 मेगावॉट पीक (MWp) रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट मिला है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे यूएई बेस्ड डीक्लीन एनर्जी डिवेलपमेंट कंपनी से यह कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने पिछले 3 साल में शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 4100 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
186 करोड़ रुपये है इस प्रोजेक्ट की वैल्यू
जेनसोल इंजीनियरिंग इस डील के तहत डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और रूफटॉप सोलर फोटोवॉल्टिक (PV) सिस्टम्स के लॉन्ग टर्म ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस जैसी सर्विसेज ऑफर करेगी। इस रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट की वैल्यू 186 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट को 20 महीने में पूरा किया जाना है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने 8 अक्टूबर को एक्सचेंजों को बताया था कि उसकी सोलर इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज ऑर्डर बुक 4097 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
4 साल में 4100% से ज्यादा चढ़ गए हैं जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयरों में पिछले 4 साल में 4170 पर्सेंट का उछाल आया है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 21 अक्टूबर 2020 को 19.73 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2024 को 854.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 2550% की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2021 को 31.80 रुपये पर थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 14 अक्टूबर 2024 को 854.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1377.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 720 रुपये है।
तीन साल में 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) पिछले 3 साल में निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में शेयरहोल्डर्स को 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।