L&T Stock Price: जेपी मॉर्गन ने इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है और 4,360 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर के बीएसई पर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को बंद भाव से 25 प्रतिशत ज्यादा है। जेपी मॉर्गन का मानना है कि L&T भारत और मध्य पूर्व दोनों में चल रहे पूंजीगत व्यय साइकिल से फायदा उठाने के लिए अच्छी पेाजिशन में है। यह इसे मौजूदा वैल्यूएशन पर एक आकर्षक निवेश बनाता है।
14 अक्टूबर को L&T के शेयर में शुरुआती कारोबार में पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत की तेजी आई और यह 3550 रुपये के हाई तक चला गया। कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने वाला है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में L&T शेयर ने 23 प्रतिशत की मजबूती देखी है।
कोर रेवेन्यू में होगा 16 प्रतिशत का इजाफा
जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट्स का यह भी कहना है कि L&T की मजबूत आय वृद्धि की संभावनाएं, इसकी भविष्य की आय के लिए टेलविंड के रूप में काम करेंगी। फर्म का अनुमान है कि L&T का कोर रेवेन्यू 16 प्रतिशत बढ़ेगा। वित्त वर्ष 2024-वित्त वर्ष 2027 के दौरान कोर मार्जिन में 60 बेसिस पॉइंट्स का विस्तार होने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) वृद्धि को और बढ़ावा मिलेगा।
हाल ही में मिला है 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर
अक्टूबर महीने की शुरुआत में L&T को सरकारी कंपनी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCF) से अपनी थाल फैसिलिटी में 1200 MTPD (DAP बेसिस) कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर प्लांट लगाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। यह प्रोजेक्ट एकमुश्त टर्न-की (LSTK) बेसिस पर एग्जीक्यूट किया जाएगा और इसकी वैल्यू GST के बिना लगभग 1,000.27 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा कि प्लांट के निर्माण की समयसीमा 27 महीने निर्धारित की गई है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।