RIL Q2 Results: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 4.7% घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की अवधि में यह 17,394 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर मामूली 0.2% बढ़कर 2.35 लाख करोड़ रुपये हो गया।
ऑयल-टू-टेलीकॉम समूह ने दूसरी तिमाही में 43,934 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो साल-दर-साल 2% की गिरावट है। इस बीच EBITDA मार्जिन 50 आधार अंक गिरकर 17% हो गया। तिमाही के दौरान वित्त लागत साल-दर-साल 5% बढ़कर 6,017 करोड़ रुपये ($718 मिलियन) हो गई, जिसका मुख्य कारण हाई डेट था।