हाल में बाजार में उतरी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर सोमवार को लुढ़क गए हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 6 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 140.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। एंकर इनवेस्टर्स के लिए कंपनी के शेयरों में एक महीने का लॉक-इन पीरियड सोमवार 14 अक्टूबर को खत्म हो गया है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस लिमिटेड की हाउसिंग फाइनेंस इकाई है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 188.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 129.85 रुपये है।
12 दिसंबर को खत्म होगा 3 महीने का लॉक-इन पीरियड
एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के साथ ही 12.6 करोड़ शेयर या कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 2 पर्सेंट ट्रेडिंग के लिए योग्य होगा। यह बात नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वॉन्टिटेटिव रिसर्च ने अपने एक हालिया नोट में कही है। इस साल 12 दिसंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का 3 महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा और 12.6 करोड़ अतिरिक्त शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि ये सभी शेयर ओपन मार्केट में सेल किए जाएंगे, बल्कि यह केवल ट्रेडिंग के लिए योग्य होंगे।
लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे आए कंपनी के शेयर
बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे आ गए हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ दांव लगाने के लिए 9 सितंबर 2024 को खुला था और यह 11 सितंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 70 रुपये था। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 16 सितंबर 2024 को 150 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर 164.99 रुपये पर बंद हुए। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 14 अक्टूबर 2024 को 140.40 रुपये पर पहुंच गए हैं।
HSBC ने दिया है 110 रुपये का टारगेट
इस महीने की शुरुआत में एचएसबीसी (HSBC) ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस HSBC ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस को रेड्यूस (Reduce) रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 110 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है।