Uncategorized

Upcoming IPO: हुंडई समेत अगले हफ्ते तीन आईपीओ खुलेंगे, तीन की होगी लिस्टिंग, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: अगले हफ्ते तीन आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इसमें हुंडई का आईपीओ भी शामिल है। बता दें कि हुंडई देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है। अगले हफ्ते जो आईपीओ खुलेंगे, उनमें एक मेन बोर्ड का आईपीओ है। वहीं बाकी के दो आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इसके अलावा अगले हफ्ते तीन आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी।शेयर मार्केट में काफी निवेशक आईपीओ के जरिए निवेश करना पसंद करते हैं। इसका कारण है कि उन्हें लिस्टिंग पर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है। काफी शेयर लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। कई की लिस्टिंग 100 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर भी हो जाती है। हालांकि जरूरी नहीं कि लिस्टिंग पर फायदा ही हो। काफी शेयर अपनी कीमत से नीचे भी लिस्ट होते हैं, जिससे निवेशकों को नुकसान होता है।

1. Hyundai Motor India

कार निर्माता कंपनी हुंडई अगले हफ्ते देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है। यह मेन बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 27,870.16 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ में कंपनी कोई भी फ्रेश शेयर जारी नहीं करेगी। कुल 14.22 करोड़ शेयर जारी होंगे। ये शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत जारी किए जाएंगे।

यह आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुलेगा। अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को होगा। इसकी लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होगी। इस आईपीओ का प्राइज बैंड 1865 से 1960 रुपये के बीच रखा गया है। एक लॉट में 7 शेयर हैं। इसके लिए 13,720 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट बुक करा सकता है।

2. Lakshya Powertech Limited

यह एसएमई बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 49.91 करोड़ रुपये है। कंपनी 27.73 लाख शेयर जारी करेगी। सभी शेयर फ्रेश होंगे। इसमें कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा।

यह आईपीओ 16 अक्टूबर को खुलेगा और 18 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। अलॉटमेंट 21 अक्टूबर को होगा। लिस्टिंग 23 अक्टूबर को होगी। इसका प्राइज बैंड 171 रुपये से 180 रुपये है। एक लॉट में 800 शेयर होंगे। इसके लिए 1.44 लाख रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम एक लॉट ही बुक करा सकता है।

3. Freshara Agro Exports Limited

यह आईपीओ भी एसएमई बोर्ड का है। इसका इश्यू साइज 75.39 करोड़ रुपये है। कंपनी 64.99 लाख शेयर जारी करेगी। इसमें भी सभी शेयर फ्रेश होंगे। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा।

इस आईपीओ में बोली लगाने का मौका 17 अक्टूबर से मिलेगा। निवेशक 21 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 22 अक्टूबर को होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 24 अक्टूबर को होगी। इसका प्राइज बैंड 110 से 116 रुपये के बीच रखा गया है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं। इसके लिए 1,39,200 रुपये निवेश करने होंगे। इसमें भी एक रिटेल निवेशक अधिकतम एक लॉट ही बुक करा सकता है।

 

इनकी होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते तीन आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। इसमें मेन बोर्ड से गरुड़ कंस्ट्रक्शन भी शामिल है। गरुड़ के इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और कुल मिलाकर 7.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसकी लिस्टिंग 15 अक्टूबर को होगी। इसके अलावा Shiv Texchem की लिस्टिंग 15 अक्टूबर और Pranik Logistics की लिस्टिंग 17 अक्टूबर को होगी। ये दोनों आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top