DMart Q2 Results: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के रिटेल चेन डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.78 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 659.44 करोड़ रुपये रहा है। एवेन्यू सुपरमार्केट्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले 623.35 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी की कमाई और खर्च
सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 14.41 प्रतिशत बढ़कर 14,444.50 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,624.37 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्केट्स का कुल खर्च 14.94 प्रतिशत बढ़कर 13,574.83 करोड़ रुपये हो गया। अन्य आय सहित कुल आय 14.34 प्रतिशत बढ़कर 14,478.02 करोड़ रुपये हो गई।
6 नए स्टोर खोले
सितंबर तिमाही के दौरान डी-मार्ट ने छह नए स्टोर खोले। इससे 30 सितंबर, 2024 तक इसकी कुल संख्या 377 हो गई है। बता दें कि कंपनी ने 2002 में मुंबई, महाराष्ट्र में अपना पहला स्टोर खोला था। कंपनी के पास जो स्टोर हैं वो महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, एनसीआर, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में शामिल हैं।
क्या कहा सीईओ ने
एवेन्यू सुपरमार्केट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कहा- कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में दो साल और उससे ज्यादा पुराने स्टोर्स के लिए समान राजस्व वृद्धि 7.4 प्रतिशत थी। स्टोर के समान समूह के लिए सितंबर तिमाही में समान राजस्व वृद्धि 5.5 प्रतिशत थी।
शेयर का हाल
एवेन्यू सुपरमार्केट्स के शेयर की बात करें तो यह शुक्रवार को 4572.35 रुपये पर था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.74% गिरकर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 4530 रुपये के स्तर तक गया। सितंबर 2024 में शेयर 5,484 रुपये के हाई तक पहुंच गया था।