Multibagger Share: एक बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने केवल एक साल के अंदर निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है। वहीं 4 साल में 3600 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, इन 4 वर्षों में शेयर ने 16.15 रुपये से लेकर 603.50 रुपये तक का सफर तय किया है। यह शेयर है HBL पावर सिस्टम्स।
कंपनी 1977 से कारोबार कर रही है। इसका फोकस इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर है। कंपनी का मार्केट कैप 16,700 करोड़ रुपये पर है। HBL Power Systems की भारत के साथ-साथ अमेरिका और यूरोप में भी मौजूदगी है।
4 साल में 1 लाख के बनाए 37 लाख
4 साल पहले 12 अक्टूबर 2020 को HBL पावर सिस्टम्स के शेयर की कीमत बीएसई पर 16.15 रुपये थी। शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को 603.50 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 4 साल में शेयर ने 3600 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है।
इस बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 4 साल पहले के भाव पर शेयर में 20000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो अमाउंट 7 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 18.68 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 37 लाख रुपये से ज्यादा और 3 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।