Tata power vs adani power: पावर सेक्टर की कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने शॉर्ट या लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसी ही 2 बड़ी कंपनियां- अडानी पावर और टाटा पावर हैं। अडानी पावर के शेयर तीन साल, पांच साल और दस साल में क्रमश: 527%, 922% और 1,393% बढ़ चुके हैं। वहीं, टाटा पावर के शेयर तीन साल, पांच साल और दस साल में क्रमश: 140%, 654% और 456% चढ़ गए हैं। शॉर्ट टर्म में भी इन दोनों शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है।
टाटा पावर
टाटा पावर के शेयर की बात करें तो यह 465.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1.01% फिसलकर 460.80 रुपये पर आ गया है। 26 अक्टूबर 2023 को टाटा पावर के शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 230.75 रुपये पर थे। बता दें कि इस शेयर ने 2024 में 39% का रिटर्न दिया है तो एक वर्ष में 82% की बढ़ोतरी हो चुकी है।
टारगेट प्राइस
बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा इंडिया ने टाटा पावर के लिए 560 रुपये का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि बढ़ती ऑर्डर बुक की मदद से टाटा पावर अपने ईपीसी कारोबार में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। वर्तमान में कंपनी का ऑर्डर बुक 15,700 करोड़ रुपये है। बिजली क्षेत्र की इस कंपनी को हाल ही में शुरू की गई 4.3GW सेल-टू-मॉड्यूल सुविधा का विस्तार करते हुए भी देखा जा रहा है। नोमुरा इंडिया ने कहा कि टाटा पावर को ओडिशा डिस्कॉम कारोबार से मुनाफे में तेज उछाल देखने को मिल सकता है।
इससे पहले वैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने टाटा समूह की कंपनी पर अपने रुख को दोगुना कर ओवरवेट कर दिया। इसने टारगेट को भी बढ़ाकर 577 रुपये कर दिया। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी को भारतीय बिजली क्षेत्र में शीर्ष पसंद बताते हुए कवरेज शुरू की। ब्रोकरेज ने शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 530 रुपये निर्धारित किया है।
अडानी पावर
अडानी समूह की कंपनी-अडानी पावर का स्टॉक बीएसई पर 645 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 642 रुपये पर था। अडानी पावर के शेयर में साल 2024 में 21.58% की बढ़ोतरी देखी गई है और एक साल में यह 82.52% बढ़ा है। स्टॉकबॉक्स के अमेय रणदिवे ने कहा कि अडानी पावर ने 620-600 रुपये के सपोर्ट रेंज पर नरम रुख दिखाया है। इस कंपनी के शेयर में 700-725 रुपये की ओर बढ़ने की संभावना है।