Arkade Developers Q1 Results: स्टॉक मार्केट में हाल ही में लिस्ट हुई रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड (Arkade Developers Limited) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में चार गुना से ज्यादा बढ़कर होकर 30.21 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.57 करोड़ रुपये रहा था.
Arkade Developers: आय दोगुनी
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान कंपनी की कुल 103 फीसदी बढ़कर 125.51 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 62.01 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBIDTA यानी कामकाजी मुनाफा 319.37% बढ़कर 10.04 करोड़ रुपये हो गया.
आर्केड डेवलपर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) अमित जैन ने कहा, भारतीय रियल एस्टेट बाजार विशेष रूप से लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट में बढ़ते शहरीकरण और बढ़ती आय के कारण मजबूत मांग देखी गई है.
Arkade Developers IPO Listing
मुंबई स्थित आर्केड ने पिछले महीने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये 410 करोड़ रुपये जुटाए थे. अर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers) के शेयर 24 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए थे. BSE पर शेयर 176 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 37.5 फीसदी ज्यादा है. शुक्रवार को शेयर 2.03 फीसदी बढ़कर 162.47 रुपये पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)