Multibagger Share: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने केवल एक साल में 50000 रुपये के निवेश को 10 लाख रुपये में तब्दील कर दिया है। शेयर ने शानदार रिटर्न देते हुए 29.92 रुपये से लेकर 612.85 रुपये तक का सफर तय किया है। यह कंपनी है SME सेगमेंट की बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering)।
बोंडाडा इंजीनियरिंग का IPO अगस्त 2023 में आया था और 112 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। शेयर BSE SME पर 30 अगस्त 2023 को 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 142.50 रुपये पर लिस्ट हुआ था। कंपनी, टेलिकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में ऑपरेशनल कंपनियों को EPC सर्विसेज और O&M सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
एक साल में ₹1 लाख के बने ₹20 लाख
बीएसई के डेटा के मुताबिक, लिस्टिंग डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 29.92 रुपये था। शेयर बीएसई पर 11 अक्टूबर को 612.85 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि 30 अगस्त से लेकर 11 अक्टूबर तक शेयर ने करीब 1943 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेशन करें तो अगर किसी ने अगस्त 2023 के आखिर में शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयर बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 4 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश 10 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 20 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
6 महीने में शेयर 168.23% मजबूत
साल 2024 में अब तक बोंडाडा इंजीनियरिंग का शेयर 634 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। 6 महीने में कीमत 168.23 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 11 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में 2 सितंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 63.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 6,600 करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।