NSE ने बैंक निफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव्स बंद करने का फैसला किया है। NSE के मुताबिक अब सिर्फ निफ्टी की वीकली एक्सपायरी होगी। एक्सचेंज ने आज 10 अक्टूबर को जारी एक सर्कुलर में यह जानकारी दी। NSE ने कहा कि 13, 18 और 19 नवंबर से बैंक निफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स बंद हो जाएगा।
सेबी के हालिया सर्कुलर में फ्यूचर्स और ऑप्शन ट्रेडिंग सेगमेंट के लिए नए नियमों की जानकारी दी है। 20 नवंबर से एक्सचेंजों को वीकली ऑप्शन एक्सपायरी को प्रति एक्सचेंज एक इंडेक्स तक सीमित करना होगा। इसके अलावा, एक्सचेंजों को दिन में कम से कम चार बार इंट्राडे पोजीशन की निगरानी करने का काम सौंपा जाएगा। इंट्राडे लिमिट्स के किसी भी उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया जाएगा, जो वर्तमान में ट्रेडिंग डे के अंत में लगाए जाने वाले जुर्माने के समान है।
1 अक्टूबर को बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों की सुरक्षा और मार्केट स्टेबिलिटी को बढ़ाने के लिए इंडेक्स डेरिवेटिव फ्रेमवर्क को मजबूत करने के लिए कई उपाय पेश किए। प्रमुख बदलावों में से एक वीकली एक्सपायरी के साथ प्रति एक्सचेंज एक बेंचमार्क इंडेक्स तक डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स को सीमित करना शामिल है।
ये कदम इंडेक्स डेरिवेटिव ट्रेडिंग की स्पेक्युलेटिव नेचर के जवाब में लागू किए गए थे, खासकर कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी के दिनों में। सेबी की गाइडलाइन का पालन करते हुए BSE ने 3 अक्टूबर को घोषणा की कि सेंसेक्स 50 के लिए वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट 14 नवंबर से बंद कर दिए जाएंगे, जबकि बैंकेक्स के लिए 18 नवंबर से बंद कर दिए जाएंगे।