Markets

बाजार में बॉटम बना लेकिन इन 2 कारणों ने रोक रखी है बड़ी रैली, अनुज सिंघल से जानिए बाजार में क्या हो अब निवेश रणनीति

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि क्यों नहीं टिक पा रहा है बाजार? ये सबसे बड़ा सवाल है। बाजार में बॉटम बना लेकिन बड़ी रैली क्यों नहीं? इस हफ्ते मार्केट ने लगातार higher low लगाया है। अनुज कहते हैं कि 2 कारणों से बाजार हाई पर नहीं टिक पा रहा है। 1- वीकेंड पर इजरायल के ईरान पर हमले का खतरा है। 2- FIIs की दिन की ऊंचाई पर ताबड़तोड़ बिकवाली जारी है। लेकिन बाजार में बॉटम बन चुका है। यहां से रिस्क 300 अंकों का है, रिवॉर्ड 1200-1500 अंकों का है।

TCS: कैसे रहे नतीजे?

अनुज सिंघल ने कहा कि TCS की पोजीशनिंग काफी शॉर्ट है। नतीजे इतने भी खराब नहीं है कि शेयर यहां से और गिरे। शेयर पहले ही शिखर से 8% गिर चुका है। आज अगर गैपडाउन हुआ तो बॉटम लगेगा। डॉलर आय ग्रोथ ठीक है, मार्जिन अनुमान से कमजोर है। मार्जिन 24.9% अनुमान के मुकाबले 24.1% है। मुनाफा 3.1% ग्रोथ के मुकाबले 1.1% घटा है। आय अनुमान के मुताबिक, डॉलर आय ग्रोथ 2% अनुमान के मुकाबले 2.2% है। तिमाही दर तिमाही आधार पर BFSI में रिकवरी जारी, $ आय Q4 में 0.6% ग्रोथ के मुकाबले 1.9% बढ़ी है।

इस बीच TCS पर जेपी मॉर्गन ने लक्ष्य 2% घटाया है और टारगेट प्राइस 5200 रुपये से घटाकर 5100 रुपये किया है। जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और किसी भी बड़ी गिरावट में खरीदने की राय है।

खत्म हुआ वीकली एक्सपायरी का खेला

NSE ने 20 नवंबर से सिर्फ निफ्टी की वीकली एक्सपायरी रखी है। बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी, मिडकैप की वीकली एक्सपायरी बंद हुआ। SEBI के सर्कुलर के बाद फैसला लिया गया। वीकली एक्सपायरी ने ट्रेडर्स का सबसे ज्यादा नुकसान किया है, लेकिन मंथली एक्सपायरी की डेट अभी भी वही है।

इसका मतलब? यह है कि महीने के आखिरी हफ्ते में क्या फिर रोज एक्सपायरी?इस नियम को पूरे मन से लागू करना चाहिए। मंथली ऑप्शन की तारीख वापस आखिरी गुरुवार होनी चाहिए।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा पहला सपोर्ट 24,800-24,850 (ऑप्शन डेटा) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,690-24,750 (हाल के निचले स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,100-25,150 (कल का शिखर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,200-25,250 (ऑप्शन जोन) पर है। कुछ समय के लिए सख्ती से सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। वीकेंड में पोजीशन लेकर जा रहे हैं तो ठीक से हेजिंग जरूरी है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 24,700 का सख्त SL लगाएं। पोजीशन लॉन्ग वाले ट्रेडर्स क्लोजिंग में पुट खरीदकर हेज करें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक की क्लोजिंग कल निफ्टी से अच्छी थी। निफ्टी बैंक नए ब्रेकआउट के संकेत दे रहा है। पहला रजिस्टेंस 51,700-51,800 (पॉलिसी के दिन का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 52,050-52,100 (20 DEMA) पर है। 20 DEMA के ऊपर बैंक निफ्टी में बड़ी रैली आएगी। पहला सपोर्ट 51,000-51,100 (100 DEMA, yesterday’s low) पर है। बड़ा सपोर्ट 50,500-50,900 (हाल के निचले स्तर) पर है। लॉन्ग रहें, नया SL कल का 51,047 का निचला स्तर है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top