Power Stock: पावर सेगमेंट और टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में काम करने वाली Bondada Engineering को बाजार खुलने के बाद डबल ऑर्डर मिला है जिसकी टोटल वैल्यु 1132 करोड़ रुपए है. कमजोर बाजार में भी यह शेयर हरे निशान में 607 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने एक साल में निवेशकों का पैसा 15 गुना कर दिया है. यह कंपनी टेलिकॉम और सोल पावर सेगमेंट में काम करती है और दोनों सेगमेंट से लगभग बराबर रेवेन्यू आता है.
Bondada Engineering Order News
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Bondada Engineering को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड से 763.16 करोड़ रुपए का एक ऑर्डर मिला है. यह एक EPC कॉन्ट्रैक्ट है जिसके तहत MSKVY 2.0 के अंतर्गत सोलर पीवी पावर प्लांट को लगाना है. 369.08 करोड़ रुपए का दूसरा ऑर्डर भी सोलर प्रोजेक्ट्स को लेकर है.
Bondada Engineering Order Book
Bondada Engineering का ऑर्डर बुक दमदार है. इससे पहले सितंबर के महीने में KPI ग्रीन एनर्जी से 468 करोड़ रुपए का का ऑर्डर मिला था. उससे पहले भारती Airtel से करीब 11 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. 30 जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर इन-हैंड 3047 करोड़ रुपए है. इसमें 1500 करोड़ से अधिक पावर सेगमेंट से 1500 करोड़ रुपए के करीब टेलिकॉम सेगमेंट से है. ऑर्डर पाइपलाइन 4300 करोड़ रुपए है.
Bondada Engineering 53% की दर से ग्रोथ कर रही है
Bondada Engineering टेलिकॉम और पावर सेक्टर में स्पेशली सोलर में काम करती है. भारत के 14 राज्यों में इसका प्रजेंस है. रिलायंस जियो, एयरटेल, इंडस टावर, BSNL, रेलटेल, अमारा राजा बैटरी समेत दर्जनों दिग्गज कंपनियां क्लाइंट हैं. पिछले 12 सालों के दौरान कंपनी 53% की दर से ग्रोथ किया है. FY24 का रेवेन्यू 801 करोड़ और प्रॉफिट 46 करोड़ रुपए रहा.
Bondada Engineering Share Price History
यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. Bondada Engineering का शेयर अगस्त 2023 में 150 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा था. जुलाई 2024 में यह 2900 रुपए के करीब पहुंच गया था. सितंबर के महीने में स्टॉक स्प्लिट हो गया और उस समय इसका भाव 3800 रुपए के करीब पहुंच गया था. ऐसे में स्टॉक का ऑल टाइम हाई 754 रुपए का है. पिछले 3 महीने में इसने 23 फीसदी, छह महीने में 170 फीसदी, इस साल अब तक 640 फीसदी और एक साल में 1430 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)