Markets

तिमाही नतीजों के बाद शेयर बना रॉकेट, लगा 20% का अपर सर्किट, शुद्ध मुनाफे में 894% का इजाफा

Ashoka Metcast Shares: अशोका मेटकास्ट के शेयरों में सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज 11 अक्टूबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर उछलकर अपनी 20 फीसदी की अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 894.29 फीसदी बढ़कर 3.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसके बिक्री भी इस दौरान शानदार रही और यह 142.47 फीसदी बढ़कर 14.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के तिमाही नतीजों से निवेशक खुश दिखाई दिए, जिसके बाद इस शेयरों में खरीदारी बढ़ गई।

तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि उसके बोर्ड ने लीना अशोक शाह को मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के रूप में नियुक्त किया है, जो अगले 5 साल की अवधि के लिए पद पर बने रहेंगे। हालांकि अभी इस फैसले पर सालाना जनरल मीटिंग के दौरान मंजूरी लिया जाना बाकी है।

इसके अलावा अशोका मेटकास्ट ने पायल शालीन शाह को 10 अक्टूबर 2024 से कंपनी का एडिशनल नॉन-एग्जिक्यूटिव निदेशक नियुक्त किया है।

सुबह 10:02 बजे के करीब, अशोका मेटकास्ट के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 20 प्रतिशत अपर सर्किट पर 26.71 रुपये पर बंद थे। इस साल अब तक इस शेयर में करीब 18 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो निफ्टी के 14 प्रतिशत के रिटर्न से मुकाबले काफी कम है।

हालांकि पिछले एक साल में, इस शेयर में करीब 39 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि इस दौरान निफ्टी में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अशोका मेटकास्ट गुजरात की एक डायवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप का एक हिस्सा है। इसके मौजूदा प्रमोटर शालिन अशोक शाह एंड फैमिली है। कंपनी फिलहाल TMT बार, एंगल्स, चैनल, MS बार आदि जैसे स्ट्रक्टचरल स्टील उत्पादों के व्यापार और निर्माण में लगी हुई है।

इसके स्टील उत्पादों में राउंड बार, फ्लैट बार और अन्य शामिल हैं। टीएमटी बार का इस्तेमाल घरों, बहुमंजिला ऊंची इमारतों, पुलों, फ्लाईओवर और दूसरे सिविल इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर को बनाने के लिए किया जाता है। एंगल बार स्टील बार होते हैं जिनका इस्तेमाल कोनों और बाहरी रिम्स के लिए सपोर्ट के रूप में किया जाता है। इसका इस्तेमाल विभिन्न दीवारों और सतहों के लिए किया जाता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top