Ahluwalia Contracts share price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को कंपनी 21 महीने में कंम्पलीट करेगी। इस खबर के बीच अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर की रफ्तार सुस्त रही। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गए। हालांकि, ट्रेडिंग के दौरान शेयर ग्रीन जोन में भी दिखा था। साल 2024 में अब तक शेयर में 40% से अधिक की वृद्धि हुई है।
डीएलएफ से ऑर्डर
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) को डीएलएफ सिटी सेंटर से ऑर्डर मिला है। जीएसटी और सेस को छोड़कर कुल कॉन्ट्रैक्ट प्राइस लगभग ₹1095 करोड़ है। यह ऑर्डर डाउनटाउन, फेज-2, सेक्टर-25ए गुरुग्राम में ब्लॉक 5, 6 और 7 के लिए रफ फिनिशिंग कार्यों सहित सिविल और मिक्स स्टील स्ट्रक्चरल वर्क्स के कंस्ट्रक्शन से संबंधित है।
ताबड़तोड़ मिला ऑर्डर
हाल ही में सिग्नेचर ग्लोबल ने अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 1,144 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने यह ऑर्डर हरियाणा के गुरुग्राम में लक्जरी आवासीय परियोजना के विकास के लिए दिया है। परियोजना ‘डी-लक्स डीएक्सपी’ गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर 37डी में स्थित है। सिग्नेचर ग्लोबल के मुताबिक कि 16.65 एकड़ में फैली इस आवासीय परियोजना में 1,008 फ्लैट होंगे। इसमें कुल डेवलपमेंट योग्य क्षेत्र 28.12 लाख वर्ग फुट है। अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का लक्ष्य इस परियोजना को पांच साल के भीतर पूरा करना है।
अगस्त में भी ऑर्डर
इससे पहले 28 अगस्त को कंपनी को भारत एल्युमीनियम कंपनी से छत्तीसगढ़ में हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए 350.3 करोड़ का ऑर्डर मिला था। कंपनी छत्तीसगढ़ के बाल्को, कोबरा में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर 2 बीएचके अपार्टमेंट डिजाइन और निर्माण करेगी। जुलाई में कंपनी को इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी) मॉडल पर एक नए टर्मिनल भवन और संबद्ध कार्यों के निर्माण के लिए भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण से ₹893.48 करोड़ का ऑर्डर मिला था।