SBI stock : दिग्गज सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में आज इंट्रा डे में करीब 800 रुपए के टारगेट हासिल हुए हैं। स्टॉक पर नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें SBI नोमुरा का टॉप पिक बना हुआ है। ब्रोकरेज का कहना है कि एसेट क्वॉलिटी पर बैंक का बेहतर प्रदर्शन संभव है। यह शेयर 1x FY26F P/BV (6.7x P/E) के आकर्षक वैल्युएशन पर कारोबार कर रहा है। वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान 16-18 फीसदी RoE और 14-15 लोन ग्रोथ संभव है। बैंक का वैल्युएशन काफी आकर्षक है। डिपॉजिट की चुनौती के बीच बैंक की पोजिशन बेहतर है। रेट कट के माहौल के बीच बैंक की स्थिति अच्छी नजर आ रही है।
नोमुरा ने एसबीआई पर Buy कॉल देते हुए 980 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया
नोमुरा ने आगे कहा है कि मध्यम अवधि में बैंकिंग सेक्टर को प्रभावित करने वाले मुद्दों के आधार पर SBI बेहतर स्थिति में है। बैंक का दिक्कतों वाले सेगमेंट में एक्सपोजर कम है। मजबूत रिटेल अंडरराइटिंग देखने को मिली है। बड़े बैंकों में SBI घरेलू LDR (लैंडिंग डिपॉजिट रेश्यो) सबसे कम है। LCR, ECL और प्रोजेक्ट लोन पर हाल के ड्राफ्ट नियमों के आधार पर भी SBI अच्छी स्थिति में है। MCLR-लिंक्ड लोन में SBI की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर नोमुरा ने एसबीआई पर Buy कॉल देते हुए 980 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है
नोमुरा से थम्सअप मिलने के बाद जोश में शेयर
नोमुरा से थम्सअप मिलने के बाद आज ये शेयर जोश में है। फिलहाल ये स्टॉक 15.80 रुपए यानी 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 797 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। आज का इसका दिन का हाई 804.35 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 912 रुपए है। एसबीआई के शेयरों ने 2024 में अब तक करीब 25 फीसदी रिटर्न दिया है जो बेंचमार्क सेंसेक्स में आई तेजी से ज्यादा है। सेंसेक्स ने इस अवधि में सिर्फ 13.38 फीसदी की तेजी दिखाई है।
बैंकिंग सेक्टर में कुल डिपॉजिट और लोन के मामले में सरकारी स्वामित्व वाली एसबीआई की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। उपभोक्ता और कमर्शियल लोन के साथ-साथ, एसबीआई ने तमाम सहयोगी और सहायक कंपनियों के माध्यम से बीमा (जीवन और सामान्य), असेट मैनेजमें, फैक्टरिंग आदि को शामिल करने के लिए अपने कारोबार का विस्तार किया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।