Markets

CDSL Share: 11 दिनों की लगातार गिरावट पर ब्रेक, आज 8% तक उछले शेयर

CDSL share price: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में आज 9 अक्टूबर को 8% तक की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 6.92 फीसदी की बढ़त के साथ 1456.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आज की तेजी के साथ CDSL के शेयरों ने लगातार 11 दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 30566 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,664.40 रुपये और 52-वीक लो 631 रुपये है।

CDSL के शेयरों का टेक्निकल

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार CDSL के शेयर आम तौर पर 10 दिन या उससे ज्यादा की गिरावट के बाद अगले पांच सत्रों तक फ्लैट रहते हैं। 2023 में भी इसी तरह की गिरावट के बाद अगले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर में 1.2% की और गिरावट आई। जून 2019 में जब शेयर में लगातार 10 सेशन तक गिरावट आई, तो यह इसके बाद अगले पांच सेशन तक फ्लैट रहा।

 

आज की तेजी के साथ CDSL के शेयर 50-डे मूविंग एवरेज (DMA) से ऊपर आ गए हैं, जो 11 दिनों की गिरावट के बाद नीचे चले गए थे। CDSL के लिए 50-DMA वर्तमान में ₹1391 पर है। चार्ट पर CDSL का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 40 के निशान से नीचे गिरकर 38 के स्तर पर आ गया था, लेकिन आज की तेजी के बाद यह वापस उछला है और अब 55 पर है।

CDSL के शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

CDSL पर कवरेज करने वाले नौ एनालिस्ट्स में से तीन ने “Buy” रेटिंग दी है, चार ने “होल्ड” रेटिंग दी है, जबकि उनमें से दो ने डिपॉजिटरी सर्विस प्रोवाइडर के शेयरों को बेचने की सिफारिश की है। CDSL के शेयर आगे फोकस में रहेंगे क्योंकि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इसके पियर नेशनल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (NSDL) के IPO के लिए रास्ता साफ कर दिया है।

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है स्टॉक

CDSL के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 56 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 61 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में स्टॉक ने 123 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 1338 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top