विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर बुधवार को 9 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 80.59 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी है। सुजलॉन एनर्जी के प्राइस बैंड को रिवाइज्ड किया गया है। कंपनी के शेयरों के प्राइस बैंड को 5 पर्सेंट से बढ़ाकर अब 10 पर्सेंट कर दिया गया है। सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक को एडिशनल सर्वेलन्स मेशर (ASM) फ्रेमवर्क से हटाए जाने के बाद प्राइस बैंड रिवीजन किया गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 86.04 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 26.20 रुपये है।
टाटा पावर को विंड टर्बाइन सप्लाई करने की रेस में कंपनी
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy), टाटा पावर को विंड टर्बाइन सप्लाई करने की बिड्स हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धी कर रही है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन कॉन्ट्रैक्ट्स को हासिल करने के लिए सीमेंस गामेसा, सेन्वियन इंडिया, इनविजन एनर्जी और सुजलॉन एनर्जी समेत विंड टर्बाइन ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स प्रतिस्पर्धी कर रहे हैं। टाटा पावर ने 3 गीगावॉट्स की टोटल कैपेसिटी के साथ विंड टर्बाइन सप्लाई करने के लिए बिड्स मांगी हैं।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 185% से ज्यादा की तेजी
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले एक साल में 185 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2023 को 27.69 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 9 अक्टूबर 2024 को 80.59 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, इस साल अब तक विंड एनर्जी कंपनी के शेयरों में 105 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 38.48 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2024 को 80 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 93 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।