Jaiprakash Power Ventures share: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी- जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के तीसरे दिन यह शेयर 20.03 रुपये की पिछली क्लोजिंग से 15% से ज्यादा बढ़कर 22.79 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 10.58% बढ़कर 22.15 रुपये तक पहुंचा। फरवरी 2024 में इस शेयर की कीमत 23.99 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 8.37 रुपये है। यह भाव अक्टूबर 2023 में था।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 24 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 76 फीसदी है। बता दें कि पब्लिक शेयरहोल्डर में ICICI बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक- मुंबई शामिल हैं। इसके अलावा एलआईसी के पास 9,44,80,125 शेयर या 1.38 फीसदी की हिस्सेदारी है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
जयप्रकाश पावर वेंचर्स के जून तिमाही के नतीजे की बात करें तो नेट प्रॉफिट 81.86% बढ़कर 348.54 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 191.65 करोड़ रुपये था। कंपनी के सेल्स की बात करें तो 2.75% बढ़कर 1754.70 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की इसी तिमाही में सेल्स 1707.82 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार में सुस्ती
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब भारतीय शेयर बाजार सुस्त पड़ गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 167.71 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 81,467.1 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 684.4 अंक उछलकर 82,319.21 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 31.20 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 24,981.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 220.9 अंक की बढ़त के साथ 25,234.05 अंक पर पहुंचा था।