रेल कंपनी राइट्स लिमिटेड के शेयरों में बुलेट ट्रेन सी तेजी आई है। राइट्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को 7 पर्सेंट से अधिक उछलकर 324.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 300.60 रुपये पर बंद हुए थे। राइट्स लिमिटेड ने UAE में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स के लिए एतिहाद रेल के साथ एक समझौते (MoU) पर दस्तखत किए हैं। राइट्स लिमिटेड ने हाल ही में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है।
कंपनी को बिजनेस बढ़ाने में मिलेगी मदद
एतिहाद रेल, UAE नेशनल रेल नेटवर्क की डिवेलपर और ऑपरेटर है। राइट्स लिमिटेड (Rites Limited) ने कहा है कि यह समझौता UAE और व्यापक क्षेत्र में रेलवे और इससे संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को डिवेलप करने में आपसी सहयोग को एक्सप्लोर करने के लिए है। एतिहाद रेल के सीईओ शादी मालक और राइट्स लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल मित्तल ने ग्लोबल रेल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एग्जिबिशन एंड कॉन्फ्रेंस के दौरान इस समझौते पर दस्तखत किए हैं।
एक साल में 38% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
राइट्स लिमिटेड (Rites Limited) के शेयरों में पिछले एक साल में 38 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। राइट्स लिमिटेड के शेयर 9 अक्टूबर 2023 को 235.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर को 324.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। राइट्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 413.08 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 216.32 रुपये है।
2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
राइट्स लिमिटेड पिछले 5 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने अगस्त 2019 में अपने निवेशकों को 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था। यानी, कंपनी ने हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। कंपनी ने हाल में सितंबर 2024 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है।