Zomato Target Price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। सोमवार को 5 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के बाद कंपनी के शेयर रिकवरी मोड पर दिखे। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस HSBC ने टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। बता दें, मंगलवार को कंपनी के शेयर 265.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। वहीं, कंपनी के शेयर कुछ देर के बाद 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 280.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 279 रुपये के लेवल पर आ गए थे।
क्या है ब्रोकरेज की राय?
HSBC ने अपने नोट्स में कहा है कि स्विगी, जोमैटो की क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट की तुलना में चैलेंज महसूस कर रही है। स्विगी के पास अभी मौका है कि वो अपने बिजनेस को विस्तार दे सके। जिससे मार्जिन बढ़ेगा। बता दें, एचएसबीसी ने जोमैटो का टारगेट प्राइस 260 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया है।
मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार घेरलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जोमैटो के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 320 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। बता दें, जोमैटो की प्रतिद्वंदी कंपनी स्विगी आईपीओ ला रही है।
जोमैटो के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 164 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इसी दौरान निफ्टी50 में 28 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, जोमैटो का 52 वीक हाई 298.20 रुपये और 52 वीक लो लेवल 101 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,46,479.07 करोड़ रुपये का है।