Axis Bank Stock Price: ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। अब बीमा कंपनी के पास बैंक में 0.08 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके साथ ही अब एक्सिस बैंक में ICICI लोंबार्ड का निवेश बढ़कर 236 करोड़ रुपये हो गया है, जो पहले 224 करोड़ रुपये था। ICICI लोंबार्ड ने स्पष्ट किया कि यह लेन-देन संबंधित पार्टी लेन-देन की श्रेणी में नहीं आता है।
एक्सिस बैंक के शेयर में 8 अक्टूबर को बीएसई पर 1 प्रतिशत की तेजी है। बैंक का मार्केट कैप 3.57 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में एक्सिस बैंक के शेयर की कीमत 15 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं दो हफ्तों में शेयर 6 प्रतिशत नीचे आया है।
देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है एक्सिस बैंक
1993 में इनकॉरपोरट हुआ एक्सिस बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। यह कॉर्पोरेट, रिटेल और कृषि क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की पेशकश करता है। बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1.38 लाख करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 1.06 लाख करोड़ रुपये था।
एक्सिस बैंक में जून 2024 के आखिर तक पब्लिक शेयहोल्डर्स के पास 91.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बैंक का बोर्ड जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के लिए वित्तीय नतीजों पर 17 अक्टूबर को मीटिंग करने वाला है।
जून तिमाही में मुनाफा 4% बढ़ा
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में एक्सिस बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5,797 करोड़ रुपये था। कंपनी की ब्याज आय सालाना आधार पर बढ़कर 30,060.73 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 तिमाही में 25,556.77 करोड़ रुपये थी।