NBCC Share Price: नवरत्न PSU एनबीसीसी का शेयर 7 अक्टूबर को एक्स-बोनस ट्रेड कर रहा है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इस रेशियो का मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद NBCC के मौजूदा 2 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। NBCC (India) भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत आती है और वैल्यू एडेड कंस्ट्रक्शन सर्विसेज की पेशकश करती है।
बोनस शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
7 साल बाद दे रही बोनस शेयर
NBCC (India) 7 साल बाद बोनस शेयर देने जा रही है। शेयर की कीमत बीएसई पर फ्लैट लेवल पर ट्रेड कर रही है। कंपनी का मार्केट कैप 30500 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 61.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।