Markets

Market Outlook: जियोपॉलिटिकल तनाव ने बिगाड़ा बाजार का मूड, बीते हफ्ते जून 2022 के बाद रही सबसे बड़ी गिरावट

इजरायल- ईरान तनाव और FIIs की ETF बिकवाली से बाजार इस हफ्ते धड़ाम हुआ। साथ ही कमजोर घरेलू आंकड़े, फेड के पॉवेल का आक्रामक रुख, सेबी के नए एफएंडओ नियमों ने भी बाजार का सेटिमेंट खराब किया। जिसके चलते बाजार ने 3 हफ्तों के बढ़त को गवाया और जून 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट लेकर बंद हुआ।

04 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 3,883.4 अंक यानी 4.53 फीसदी की गिरावट के साथ 81,688.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1,164.35 अंक यानी 4.44 फीसदी की गिरावट के साथ 25,014.60 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि बीते हफ्ते बाजार में आई गिरावट जून 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही।

बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.2 फीसदी टूटा। Mahindra & Mahindra Financial Services, Godrej Industries, Godrej Properties, TVS Motor Company, Jubilant Foodworks, Vodafone Idea मिडकैप के टॉप लूजर रहें। वहीं दूसरी तरफ Whirlpool of India, Petronet LNG, Bayer CropScience, APL Apollo Tubes, PB Fintech टॉप गेनर रहें।

 

वहीं बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स 4.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Dabur India, Adani Green Energy, Reliance Industries, Bandhan Bank, DLF, Axis Bank, Hero MotoCorp, Asian Paints, Avenue Supermarts, Bajaj Auto, Bharat Petroleum Corporation, Bajaj Financ के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

वहीं 04 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी गिरा ।Kamdhenu Ventures, Optiemus Infracom, Sterling and Wilson Renewable Energy, Edelweiss Financial Services, RITES, NAVA, Phoenix Mills, Linc, Intellect Design Arena, Subros 10-41 फीसदी गिरे। वहीं दूसरी तरफ Hercules Hoists, The Anup Engineering, ITD Cementation India, IIFL Securities, RPG Life Sciences, Vijaya Diagnostic Centre, BASF India, Glenmark Life Sciences, V-Mart Retail, CARE Ratings, Shakti Pumps (India), Jaiprakash Power Ventures, RattanIndia Power में 10-20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

बीते हफ्ते सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई रियल्टी इंडेक्स 8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 6 फीसदी, टेलीकॉम इंडेक्स 5 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

मार्केट वैल्यू के हिसाब से देखें तो Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला। उसके बाद HDFC Bank, Bharti Airtel, ICICI Bank का नबंर रहा। वहीं दूसरी तरफ JSW Steel, Infosys, Tech Mahindra के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली।

पिछले हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 40,511.50 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं डीआईआई ने 33,074.39 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूटकर 83.97 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि 27 सितंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top