Dev Accelerator IPO: फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी देव एक्सेलरेटर लिमिटेड अपने IPO के जरिए लगभग 125 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट डॉक्युमेंट जमा कर दिए हैं। देव एक्सेलरेटर (DevX) की प्रमोटर लिस्टेड एंटिटी देव इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड है। DevX IPO में केवल 2.47 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा।
IPO को एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट कराने का प्लान है। डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन में देव इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की विशेषज्ञता और DevX के फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस के बीच कोलैबोरेशन एक यूनीक सिनर्जी क्रिएट करता है, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने की चाह रखने वाले एंटरप्राइजेज के लिए इंटीग्रेटड सॉल्यूशंस की पेशकश करता है।
DevX IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी IPO के पैसों में से 68.95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए सेंटर्स में “फिट-आउट्स” और उनके सिक्योरिटी डिपॉजिट्स के लिए करना चाहती है। इसके अलावा 30 करोड़ रुपये से कुछ उधारी को आशिंक या पूरी तरह से चुकता करने का प्लान है। बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा, जिनमें रणनीतिक पहल, मार्केटिंग क्षमताओं को मजबूत करना और ब्रांड बिल्डिंग एक्सरसाइज, लीजिंग देनदारियों का पेमेंट आदि शामिल हैं।
इन शहरों में विस्तार करेगी कंपनी
इस पूंजी निवेश से DevX को मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, चेन्नई, GIFT सिटी, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, गोवा और जयपुर सहित प्रमुख शहरों में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी। 31 अगस्त, 2024 तक, DevX के अहमदाबाद, वडोदरा, हैदराबाद, दिल्ली और उदयपुर सहित 10 से अधिक शहरों में 25 सेंटर थे।
Dev Information Technology Ltd के फाउंडर और चेयरमैन प्रणव पंड्या ने कहा कि IPO से जुटाई गई धनराशि DevX की विस्तार योजनाओं को रफ्तार देने, नए बाजारों में प्रवेश करने, इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और एफिशिएंसी बढ़ाने वाली टेक्नोलॉजी में निवेश करने में सहायक होगी।