Defence stocks Avantel Q2 Results: एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी Avantel Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष 25 की सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट 42.5 फीसदी बढ़ा है. वहीं डिफेंस कंपनी के रेवेन्यू में भी 42.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह एक मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) है. स्टॉक ने अपने निवेशकों को 2 साल में 810 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न है.
Avantel Q2 Results: कैसा रहा नतीजा?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डिफेंस कंपनी का FY25 की सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 22.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही मुनाफा 16.07 करोड़ रुपये था. इस दौरान, कंपनी की आय 42.5 फीसदी बढ़कर 77.42 करोड़ रुपये पहुंच गई. पिछले साल इसी तिमाही में आय 54.33 करोड़ रुपये थी.
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कुल खर्च 42.71% बढ़कर 46.41 करोड़ रुपये हो गया. कंज्यूम की गई मैटेरियल की लागत 25.77 करोड़ रुपये (82.38% साल दर साल) रही, एम्पलॉयी बेनिफिट एक्सपेंस 16.08 करोड़ रुपये (82.31% साल दर साल) रहा जबकि इस दौरान फाइनेंस कॉस्ट 0.71 करोड़ रुपये (52.98% साल दर साल) रही.
Avantel Share Price: 2 साल में 810% रिटर्न
मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) में पिछले 6 महीने में 60 फीसदी की शानदार तेजी आई है. इस साल अब तक यह स्टॉक 52 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक निवेशकों को 91 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर ने 812 फीसदी और बीते 3 साल में करीब 1187 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 वर्ष में शेयर 5306 फीसदी चढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)