Markets

Trade setup for 4th October: बाजार में ओपनिंग बेल से पहले मददगार हो सकते हैं ये आंकड़े

शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को 2 पर्सेंट से भी ज्यादा की गिरावट रही और निफ्टी 50 सूचकांक 25,250 के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी 50 शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज और सपोर्ट ट्रेंडलाइन से नीचे चला गया, जिससे एक्सपर्ट्स यह अनुमान लगा रहे हैं कि आगामी सेशन में और करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। 25,100-25,000 की रेंज गिरावट की दिशा में अहम सपोर्ट एरिया है और सूचकांक में इससे नीचे गिरावट होने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। रिकवरी की स्थिति में 25,400-25,500 की रेंज में बाधा देखने को मिल सकती है। यहां हम आपको कुछ अहम प्वाइंट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि आपको ट्रेड करने में सहूलियत हो सके।

निफ्टी 50 के लिए अहम लेवल

रेजिस्टेंटस से जुड़े अहम प्वाइंट्स: 25,530, 25,626, और 25,782

सपोर्ट से जुड़े अहम प्वाइंट्स: 25,217, 25,120, और 24,964

स्पेशल फॉर्मेशन: निफ्टी 50 ने डेली टाइमफ्रेम में बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया हुआ है। यह इंडेक्स 20 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे पहुंच गया है।

बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल

रेजिस्टेंटस से जुड़े अहम प्वाइंट्स: 52,381, 52,593, और 52,937

सपोर्ट से जुड़े अहम प्वाइंट्स: 51,694, 51,481, और 51,138

स्पेशल फॉर्मेशन: बैंक निफ्टी ने भी डेली चार्ट पर बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना रखा है। यह इंडेक्स भी 20 दिनों के मूविंग एवरेज और 50 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से काफी नीचे जा चुका है।

निफ्टी कॉल ऑप्शंस डेटा

वीकली ऑप्शंस डेटा के मुताबिक, मैक्सिमम ओपन इंटरेस्ट 25,300 स्ट्राइक (1,67 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स) पर देखा गया। यह लेवल शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस लेवल के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद 26,000 स्ट्राइक (88.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 25,400 स्ट्राइक (82.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) पर देखा गया।

निफ्टी पुट ऑप्शंस डेटा

पुट साइड में 25,300 स्ट्राइक में मैक्सिस ओपन इंटरेस्ट (1.04 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ) है, जो निफ्टी के लिए अहम लेवल के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद यह आंकड़ा 25,000 स्ट्राइक (79.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 25,200 स्ट्राइक (78.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) है।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शंस डेटा

वीकली ऑप्शंस डेटा के मुताबिक, मैक्सिमम ओपन इंटरेस्ट 21.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ 53,000 स्ट्राइक पर देखा गया। यह इंडेक्स के लिए शॉर्ट टर्म में अहम रेजिस्टेंस लेवल के तौर पर काम कर सकता है।

बैंक निफ्टी पुश ऑप्शंस डेटा

पुट साइड में 52,000 स्ट्राइक में मैक्सिम ओपन इंटरेस्ट (12.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) है, जो इंडेक्स के लिए अहम लेवल के तौर पर काम कर सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top