एक छोटी कंपनी कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स के शेयर पिछले 2 साल में 55 रुपये से बढ़कर 1800 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी का आईपीओ 27 सितंबर 2022 को खुला था और यह 29 सितंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 55 रुपये था। कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को 1886 रुपये पर बंद हुए हैं। 55 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 3330 पर्सेंट उछल गए हैं।
6 महीने में कंपनी के शेयरों में 175% का उछाल
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड (Concord Control Systems) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 175 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 4 अप्रैल 2024 को 684 रुपये पर थे। कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को 1886 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स के शेयरों में 115 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2062.05 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 538 रुपये है।
एक साल में 215% चढ़ गए कंपनी के शेयर
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 215 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2023 को 598 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को 1886 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर 10 अक्टूबर 2022 को करीब 100 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 109.95 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर 115.40 रुपये पर बंद हुए।
क्या करती है कंपनी
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड की शुरुआत साल 2011 में हुई है। कंपनी इंडियन रेलवे और दूसरे रेलवे कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए कोच-रिलेटेड और इलेक्ट्रिफिकेशन प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है। कंपनी रेलवे कोच के लिए जरूरी प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी इमर्जेंसी लाइटिंग सिस्टम, ब्रशलेस डीसी कैरिज फैन, केबल जैकेट्स, एग्जॉस्ट फैन्स जैसे प्रॉडक्ट्स बनाती है। कंपनी का आईपीओ टोटल 202.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 424.26 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 307.40 गुना सब्सक्राइब हुआ था।