Uncategorized

38 रुपये के दाम पर आया IPO, दो साल में 3400 रुपये के पार पहुंच गया शेयर, 1.14 लाख रुपये के बन गए 1 करोड़ रुपये

सोलर स्टॉक इंसोलेशन एनर्जी ने दो साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इंसोलेशन एनर्जी का आईपीओ दो साल पहले आया था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 38 रुपये था। इंसोलेशन एनर्जी के शेयर 3 अक्टूबर 2024 को 3477 रुपये पर बंद हुए हैं। 38 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले सोलर कंपनी के शेयर 8970 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3950 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 385 रुपये है।

1.14 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
इंसोलेशन एनर्जी का आईपीओ (Insolation Energy IPO) 26 सितंबर 2022 को खुला था और यह 29 सितंबर तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशक सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 3000 शेयर थे। कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने वाले जिन निवेशकों को 1 लॉट अलॉट हुई और उन्होंने अपने निवेश को अब तक बनाए रखा है, वह मालामाल हो गए हैं। एक लॉट के लिए लोगों को 1.14 लाख रुपये का निवेश करना पड़ा। 1 लॉट के 3000 शेयरों की मौजूदा वैल्यू बढ़कर अब 1.04 करोड़ रुपये हो गई है।

एक साल में कंपनी के शेयरों में 748% का उछाल
इंसोलेशन एनर्जी (Insolation Energy) के शेयरों में पिछले एक साल में 748 पर्सेंट का उछाल आया है। सोलर कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2023 को 409.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2024 को 3477 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक इंसोलेशन एनर्जी के शेयरों में 338 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 132 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इंसोलेशन एनर्जी का आईपीओ टोटल 192.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 235.55 गुना सब्सक्राइस हुआ था।

कंपनी का कारोबार
इंसोलेशन एनर्जी (Insolation Energy) की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। कंपनी अलग-अलग साइज के सोलर पैनल्स और मॉड्यूल्स बनाती है। कंपनी सोलर पावर कंडीशनिंग यूनिट और लेड एसिड बैटरीज ट्रेडिंग के बिजनेस में है। कंपनी की 200 मेगावॉट SPV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर में स्थित है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top