Zydus Lifesciences Share: जायडस लाइफसाइंसेज को प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली जेनेरिक दवा बनाने के लिए अमेरिका के हेल्थ रेगुलेटर से मंजूरी मिल गई है। फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने आज 2 अक्टूबर को यह जानकारी दी। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसे एन्ज़ालुटामाइड टैबलेट (40 mg और 80 mg) बनाने के लिए US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से अस्थायी मंजूरी मिली है। एक अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 1.15 फीसदी की तेजी देखी गई थी और यह स्टॉक BSE पर 1080.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
एन्ज़ालुटामाइड टैबलेट के बारे में
एन्ज़ालुटामाइड टैबलेट एंड्रोजन रिसेप्टर अवरोधक हैं जो कैस्ट्रेशन-रेजिस्टेंट प्रोस्टेट कैंसर और मेटास्टेटिक कैस्ट्रेशन-सेंसेटिव प्रोस्टेट कैंसर वाले रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होता है। प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग अहमदाबाद के SEZ में ग्रुप की मैन्युफैक्चरिंग साइट पर किया जाएगा। IQVIA MAT जुलाई 2024 के आंकड़ों के अनुसार एन्ज़ालुटामाइड टैबलेट (40 mg और 80 mg) की अमेरिका में वार्षिक बिक्री $1,417.2 मिलियन थी।
Zydus ग्रुप के पास अब 400 अप्रुवल हैं और उसने वित्त वर्ष 2003-04 में फाइलिंग प्रोसेस शुरू होने के बाद से अब तक 465 से अधिक Abbreviated न्यू ड्रग एप्लिकेशन (ANDA) दाखिल किए हैं।
Zydus Lifesciences ने 5 साल में दिया 365 फीसदी रिटर्न
इस खबर का असर 3 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में दिख सकता है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 3 फीसदी गिरा है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने करीब 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 54 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 77 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच सालों में इसके निवेशकों को 365 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।