Markets

Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, 1 अक्टूबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर दायरे में बाजारमें कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। एनर्जी, तेल-गैस, PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.49 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,266.29 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 13.95 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,796.90 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों पर रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Vipul Organics | CMP: Rs 312.90 | आज यह शेयर 20 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू का ऐलान किया है, जिसके बाद आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। विपुल ऑर्गेनिक्स ने 1:3 के अनुपात में राइट्स इश्यू की घोषणा की है। इसके तहत निवेशकों को रिकॉर्ड डेट के अनुसार प्रत्येक तीन शेयरों पर एक शेयर 54 रुपये प्रति शेयर की दर से दिया जाएगा। राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित किए जाने की उम्मीद है।

National Aluminium Company | CMP: Rs 224 | आज यह शेयर 6.5 फीसदी क बढ़त के साथ 218.72 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दरअसल, Kotak Institutional Equities ने स्टॉक को ‘add’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके शेयर 235 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं जोकि मौजूदा लेवल से करीब 5 फीसदी अपसाइड है

PB Fintech | CMP: Rs 1,727.10 | आज यह शेयर 6.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी PB Fintech के शेयर को ‘खरीदने’ की सलाह दी है और इसके लिए 1,800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने एक नई हेल्थकेयर वेंचर में लगभग 20 से 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। हालांकि, PB Fintech की ज़िम्मेदारी केवल प्रारंभिक निवेश तक सीमित रहेगी। इस नई इकाई से खुद के संसाधन जुटाने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने बैंलेस-शीट के एसेट लाइट बने रहने की बात दोहराई है।

Angel One | CMP: Rs 2,594.90 | आज स्टॉक इंट्राडे में 7 फीसदी तक की छलांग लगाता नजर आया। ब्रोकिंग फर्म ने एक दिन पहले कैश और इक्विटी ट्रांजैक्शन के लिए अपने ब्रोकरेज फीस में बदलाव किया है। इसके तहत कंपनी अब हर ऑर्डर पर 20 रुपये या 0.1% + जीएसटी में जो भी कम हो, वह ब्रोकरेज फीस के तौर पर लेगी। जिसके चलते आज यह शेयर 1.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Muthoot Finance | CMP: Rs 1,951.95 | आज यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक RBI ने गोल्ड लोन में गड़बड़ी को लेकर सर्कुलर जारी किया है। RBI के सख्त नियमों से गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के ग्रोथ पर असर पड़ेगा। RBI ने सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कंपनियों को 3 महीने का समय दिया है।

Manappuram Finance | CMP: Rs 197.58| आज यह गोल्ड फाइनेंस कंपनी का शेयर 1.8 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि गड़बड़ी दूर करने लिए कंपनियों को 3 महीने का अल्टीमेटम दिया गया है। 3 महीने में सुधार होने पर रेगुलेटरी एक्शन टल सकता है। RBI के सख्ती से लोन ग्रोथ की रफ्तार घटेगी। मुथूट और मण्णपुरम बेहतर स्थिति में हैं लेकिन इन पर थोड़ा हैंगओवर संभव है। बेहतर वैल्युएशन को देखते हुए मण्णपुरम अच्छी स्थिति में है।

Asian Paints | CMP: Rs 3,275| मैक्वेरी इक्विटी रिसर्च की रिपोर्ट में दूसरी तिमाही में पेंट्स और एडहेसिव्स की कमजोर मांग के रुझान को उजागर करने के बाद शेयरों में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई। साथ ही Berger Paints और Kansai Nerolac में भी दबाव देखने को मिला।।

Jubilant FoodWorks | CMP: Rs 659| डोमिनोज़ के संचालक द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि उसे आयकर विभाग से अंतिम मूल्यांकन आदेश प्राप्त हुआ है, वित्तीय वर्ष 2016-2017 के लिए 71 करोड़ रुपये की कर मांग के बाद स्टॉक में 3.36 प्रतिशत की गिरावट आई।

Bajaj Auto | CMP: Rs 12,175 | आज यह शेयर 1.38 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। 30 सितंबर को ब्रोकरेज फर्म UBS ने कमजोर त्यौहारी अवधि और 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के ‘श्राद्ध पक्ष’ के कारण स्टॉक को बेचने की सलाह दी थी। यूबीएस ने सुझाव दिया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में भारी छूट दी जा रही है, यह ट्रेंड फेस्टिव सीजन के दौरान जारी रहने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एंट्री प्राइस सबसे ज्यादा बिकने वाली ICE मोटरसाइकिल और स्कूटर की तुलना में काफी कम है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top