Stock Market Holiday Alert: भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) बंद रहेंगे। इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट सहित सभी व्यापारिक गतिविधियां रोक दी जाएंगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी छुट्टी रहेगी और दोनों कारोबारी सत्र 2 अक्टूबर को बंद रहेंगे।
क्यों है अवकाश
दरअसल, बुधवार को 2 अक्टूबर है और इस तारीख को गांधी जयंती की वजह से अवकाश होता है। बता दें कि देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था। यही वजह है कि इस दिन अवकाश मनाया जाता है। अब गुरुवार, 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज नियमित परिचालन फिर से शुरू करेंगे।
मंगलवार को बाजार का हाल
शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्ती रही। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 33.49 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,266.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 84,648.40 अंक तक गया जबकि नीचे में 84,098.94 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 13.95 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,796.90 अंक पर बंद हुआ।
लगातार तीसरे दिन गिरावट
यह शेयर बाजारों में गिरावट का लगातार तीसरा सत्र रहा। इन तीन सत्रों में सेंसेक्स ने कुल 1,570 अंक यानी करीब दो प्रतिशत और निफ्टी ने 419 अंक यानी 1.6 प्रतिशत का नुकसान उठाया है। चीन में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए पैकेज घोषित होने के बाद से भारतीय बाजारों में गिरावट है। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,272.07 अंक लुढ़का था जबकि निफ्टी में 368.10 अंक की बड़ी गिरावट आई थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 9,791.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू स्थागत निवेशकों ने 6,645.80 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।