ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट शुरुआत हुई है। एशिया में निक्कई डेढ परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। 7 अक्टूबर तक चीन के बाजार बंद रहेंगे । उधर कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने चौथाई परसेंट कटौती के संकेत दिए। अमेरिकी बाजार कल बढ़त के साथ बंद हुए । सालों में पहली बार बाजार सितंबर में बढ़त के साथ बंद हुए। S&P500, नैस्डैक इंडेक्स लगातार चौथी तिमाही में बढ़त के साथ बंद हुए। Q3 में S&P500 का मार्केट कैप $2.5 लाख करोड़ बढ़ा है।
सितंबर में अमेरिकी बाजार की चाल पर नजर डालें तो डाओ जोन्स 2 फीसदी, S&P500 इंडेक्स 2 फीसदी और नैस्डैक 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने ब्याज दरों में कटौती की जल्दबाजी नहीं है। वहीं मिशेल बोमन ने कहा कि महंगाई दर अब भी 2% के लक्ष्य से दूर है। महंगाई दर 2% पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हालात को देखते हुए दरों पर फैसला लेंगे।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY फ्लैट कारोबार करता नजर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 38,476.33 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.49 फीसदी चढ़कर 22,334.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। साउथ कोरिया, चीन, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार आज बंद है। चीन के बाजार 7 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। जापान के बाजार कल की गिरावट से उबरे।