भगीराधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में करीब 109 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 6 महीने में 163.92 रुपये से बढ़कर 341.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 448 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 116.51 रुपये है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी भगीराधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव लगाया हुआ है।
एक साल में शेयरों में 165% की तूफानी तेजी
भगीराधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज (Bhagiradha Chemicals) के शेयरों में पिछले एक साल में 165 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2023 को 129.04 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 341.75 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक भगीराधा केमिकल्स के शेयरों में 128 पर्सेंट की तेजी आई है। भगीराधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 4250 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
4 साल में कंपनी के शेयरों में 1125% का आया उछाल
भगीराधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज (Bhagiradha Chemicals) के शेयरों में पिछले 4 साल में 1125 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2020 को 28.01 रुपये पर थे। पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री की इस कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 341.75 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 488 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयर 160 पर्सेंट के अधिक उछल गए हैं।
राधाकिशन दमानी के पास कंपनी के 43 लाख से अधिक शेयर
दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी के पास भगीराधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज के 43,06,487 शेयर हैं। कंपनी में दमानी की 3.45 पर्सेंट हिस्सेदारी है। दमानी ने भगीराधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज पर यह दांव अपनी इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए लगाया है। कंपनी में शेयरहोल्डिंग का यह डेटा जून 2024 तिमाही तक का है।