ग्लोबल मार्केट से MIX संकेत मिल रहे है। घर खरीदारों को सस्ते लोन की सौगात और सॉवरेन बॉन्ड जारी करने के फैसले से चीन का बाजार 6 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि डॉलर के मुकाबले येन की कमजोरी और चुनाव नतीजों के बाद जापान का बाजार 4.5 परसेंट फिसला है। इधर गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलुजेल बंद हुए थे। बता दें कि S&P500, नैस्डेक इंडेक्स तीसरे दिन भी बढ़त के साथ बंद हुए । बाजार को जापान में दरें बढ़ने की आशंका है।
एक हफ्ते में अमेरिकी बाजार की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में नैस्डेक0.95 फीसदी की बढ़त दिखाया। जबकि S&P500 इंडेक्स में 0.62 फीसदी और डाओ जोन्स में 0.59 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
आहत चीन को मिलेगी राहत?
चीन के राहात पैकेज के ऐलान से शेयर बाजार में तेजी आई है। एक हफ्ते में हैंग सेंग और शंघाई 13% चढ़े है। रियल एस्टेट सेक्टर को राहत देने की कोशिश में चीन लगा है। सेक्टर की बॉरोइंग कॉस्ट कम करने की कोशिश कर रहा है। चीन ने राज्य के कई बैंकों घर खरीदारों के लिए नियम आसान किए है।
अमेरिका की बॉन्ड यील्ड
30ईयर यील्ड 4.10 फीसदी पर नजर आ रही है जबकि 10 ईयर बॉन्ड यील्ड 3.76 फीसदी पर पहुंची है। वहीं 5 ईयर बॉन्ड यील्ड 3.51 फीसदी और 2 ईयर यील्ड 3.57 फीसदी पर नजर आ रही है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 89.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 4.87 फीसदी की गिरावट के साथ 37,980.34 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.41 फीसदी गिरकर 22,501.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 20,974.54 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 4.28 फीसदी की बढ़त के साथ 3,225.46 के स्तर पर दिख रहा है।