अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 48.67 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर लगातार 9 ट्रेडिंग सेशंस से अपर सर्किट पर हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 55 पर्सेंट उछल गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 17 सितंबर को 31.40 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 48.67 रुपये पर बंद हुए हैं।
फंड जुटाने को लेकर 3 अक्टूबर को है बोर्ड मीटिंग
रिलायंस पावर (Reliance Power) फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड की मीटिंग गुरुवार 3 अक्टूबर को होनी है, जिसमें फंड जुटाने से जुड़े प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इससे पहले, रिलायंस पावर ने घोषणा की थी कि उसने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के लिए 3872 करोड़ रुपये की गारंटी को पूरी तरह सेटल कर लिया है। साथ ही, रिलायंस पावर ने CFM एसेट रिकंस्ट्रक्शन के साथ अपने सभी विवादों का निपटारा कर लिया है। इसके अलावा, रिलायंस पावर ने यह भी घोषणा की है कि उस पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कोई कर्ज नहीं है।
रिलायंस पावर के शेयरों में 4200% का उछाल
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले साढ़े चार साल में 4207 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 30 सितंबर 2024 को 48.67 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 153 पर्सेंट का उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयर 3 अक्टूबर 2023 को 19.25 रुपये पर थे। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 48 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
इस साल अब तक शेयरों में 103% की तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में इस साल अब तक 103 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 23.95 रुपये पर थे, जो कि 30 सितंबर 2024 को 48.67 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 62 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2024 को 30.10 रुपये पर थे, जो कि 30 सितंबर को 48 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं।