घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार है, सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा लुढ़क गया है। लेकिन, अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर सोमवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 345.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले साढ़े चार साल में 3600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रिलायंस इंफ्रा के शेयर इस अवधि में 9 रुपये से बढ़कर 340 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। रिलायंस इंफ्रा के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 350.90 रुपये है।
रिलायंस इंफ्रा ने जीता 780 करोड़ रुपये का आर्बिट्रेशन केस
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 780 करोड़ रुपये का आर्बिट्रेशन केस जीत लिया है। रिलायंस इंफ्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन के साथ एक विवाद में कंपनी के पक्ष में 780 करोड़ रुपये का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड बरकरार रखा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 1200 मेगावॉट का थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट जीता था, यह कॉन्ट्रैक्ट 3750 करोड़ रुपये का था। विवादों और दूसरी वजहों से इस प्रोजेक्ट में देरी हुई और दामोदर वैली कॉरपोरेशन ने इसी को लेकर रिलायंस इंफ्रा से डैमेज मांगा था।
फंड जुटाने के लिए 1 अक्टूबर को बोर्ड की मीटिंग
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंगलवार 1 अक्टूबर को मीटिंग है, जिसमें फंड्स जुटाने पर विचार किया जाएगा। कंपनी प्रेफरेंशियल इश्यू, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट, राइट्स इश्यू या फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स के जरिए फंड जुटा सकती ह
3600% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के शेयरों में पिछले साढ़े चार साल में 3600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 27 मार्च 2020 को 9.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 345.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 1400 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 2 साल में रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 150 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
4 महीने में ही दोगुना हुआ लोगों का पैसा
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 4 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। रिलायंस इंफ्रा के शेयर 31 मई 2024 को 166.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 345.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 350.90 रुपये है। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 143.70 रुपये है।