Uncategorized

शेयर में गिरावट के बीच कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए आई गुड न्यूज, ₹1241 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 110% रिटर्न

 

Kalpataru Projects Order: शेयर में गिरावट के बीच कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) के लिए एक अच्छी खबर आई है. कंस्ट्रक्शन कंपनी को 1241 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ये ऑर्डर भारत और विदेश में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस से जुड़े हुए हैं. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.

Kalpataru Projects Order: कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल इमारतों के प्रोजेक्ट्स भी शामिल

कल्पतरु की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को मिले इस ऑर्डर में भारत में कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल इमारतों के प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के एमडी और सीईओ मनीष मोहनोत ने कहा, ‘इन नए ऑर्डर से हमारी ऑर्डर बुक मजबूत हुई है. अभी तक हमें 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं. नए ऑर्डर का 80 से 85 फीसदी हिस्सा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन और बिल्डिंग और फैक्ट्रीज बिजनेस से है.’

Kalpataru Projects Order: क्या करती है कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, इमारतों और कारखानों, वाटर सप्लाई और सिंचाई, रेलवे, तेल और गैस पाइपलाइन, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर (फ्लाईओवर और मेट्रो रेल), हाईवे और एयरपोर्ट जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली प्रमुख EPC कंपनी है. फिलहाल कल्पतरु इंटरनेशनल लिमिटेड 30 से ज्यादा देशों में प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने 70 से ज्यादा देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है.

Kalpataru Projects Order: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 110 फीसदी रिटर्न

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर 2.73 फीसदी या 38.35 अंकों की गिरावट के साथ 1367.55 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर तीन फीसदी या 42.20 अंकों की गिरावट के साथ 1365.35 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी का शेयर 90.65% तक चढ़ गया है. 52 वीक हाई 1,449 रुपए और 52 वीक लो 601.25 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 22.18% और पिछले एक साल में 110.09% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 22.58 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top