Rappid Valves IPO: एक छोटी कंपनी रैपिड वाल्व्स (इंडिया) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। रैपिड वाल्व्स के शेयर 40 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 312 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 222 रुपये था। रैपिड वाल्व्स (इंडिया) का आईपीओ 23 सितंबर 2024 को खुला था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 25 सितंबर तक ओपन रहा। रैपिड वाल्व्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 30.41 करोड़ रुपये तक था।
जबरदस्त लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी
40 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्टिंग के ठीक बाद रैपिड वाल्व्स के शेयर 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 327.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। रैपिड वाल्व्स के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 69.46 पर्सेंट थी, जो कि अब 51.13 पर्सेंट रह जाएगी। रैपिड वाल्व्स की शुरुआत साल 2002 में हुई थी। कंपनी प्राथमिक रूप से वाल्व सॉल्यूशंस की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी की प्रॉडक्ट्स रेंज में बॉल, गेट, ग्लोब, बटरफ्लाई, चेक, डबल ब्लॉक, फिल्टर और मरीन वाल्व्स शामिल हैं। फेरस और नॉन-फेरस मैटीरियल्स का इस्तेमाल करते हुए इन वाल्व्स को बनाया जाता है। रैपिड वाल्व्स के वाल्व प्रॉडक्ट्स 15mm से 600 mm की रेंज में आते हैं, जो कि अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं।
176 गुना सब्सक्राइब हुआ था रैपिड वाल्व्स का IPO
रैपिड वाल्व्स (इंडिया) का आईपीओ टोटल 176.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 109.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 491.49 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 55.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 133,200 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।