Markets

Multibagger Share: 1 साल में ₹1 लाख के बने ₹50 लाख, केवल 9 महीने के अंदर मिला 3398% से ज्यादा रिटर्न

Multibagger Stock: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने एक साल के अंदर ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। शेयर ने इतने से वक्त में निवेश को कई गुना बढ़ा दिया है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 3398 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुकी है। यह शेयर है मार्संस लिमिटेड (Marsons Limited) का। कंपनी पिछले 60 वर्षों से ज्यादा वक्त से पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स की मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इरेक्टिंग, टेस्टिंग और कमीशनिंग के कारोबार में है।

एक साल पहले 27 सितंबर 2023 को शेयर की कीमत बीएसई पर 5.6 रुपये थी। 27 सितंबर 2024 को शेयर बीएसई पर 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 280.90 रुपये पर बंद हुआ और अपर प्राइस बैंड टच हुआ। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। इस तरह पिछले एक साल में शेयर की कीमत 4916.07 प्रतिशत बढ़ी है।

₹50000 के बनाए ₹25 लाख

अगर किसी ने शेयर में एक साल पहले 10000 रुपये लगाए होंगे और शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 5 लाख रुपये से ज्यादा में कनवर्ट हो गया होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 10 लाख रुपये से ज्यादा, 50000 रुपये का निवेश 25 लाख रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का निवेश 50 लाख रुपये से ज्यादा बन गया होगा।

हाल ही में 675 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए मिला है लेटर ऑफ इंटेंट

कंपनी को हाल ही में NACOF OORJA से 150 MW(AC) ग्रिड इंटरैक्टिव ग्राउंड माउंटेड सोलर पीवी पावर जनरेशन प्लांट डेवलप करने के​ लिए लेटर ऑफ इंटेंट ​मिला है। इस प्रोजेक्ट में राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर मल्टीपल यूनिट शामिल हैं। इसे कुसुम स्कीम के तहत राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए एग्जीक्यूट किया जा रहा है। मार्संस इस प्रोजेक्ट को थर्ड पार्टी ‘आदित्य ​क्लीन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ टेक्निकल कोलैबोरेशन में एग्जीक्यूट करेगी। प्रोजेक्ट की कुल ऑर्डर वैल्यू लगभग 675 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। एग्जीक्यूशन टाइमलाइन 12-18 महीने है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top