वैसे तो अडानी समूह की कई कंपनियां हैं जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें ज्यादातर कंपनियों के शेयर की कीमत तीन या चार अंकों में है। वहीं, कुछ ऐसे भी शेयर हैं जिनकी कीमत 2 अंकों में है। ऐसा ही एक शेयर- सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। बीते कई दिन से यह शेयर 80 से 90 रुपये के दायरे में रेंग रहा है। अब शेयर की कीमत 52 हफ्ते के लो के करीब पहुंच गई है। आइए सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की डिटेल जान लेते हैं।
शेयर का हाल
बीते शुक्रवार को सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर में पिछली क्लोजिंग से मामूली बढ़त रही और भाव 83.89 रुपये पर बंद हुआ। 20 मार्च 2024 को शेयर 83 रुपये के 52 वीक लो पर था तो जनवरी 2024 में शेयर 156 रुपये के स्तर पर रहा। यह शेयर के 52 वीक का हाई है।
कब कितना रिटर्न
सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने एक साल की अवधि में निगेटिव रिटर्न दिया है। इसके अलावा साल-दर-दिन या छमाही आधार पर भी इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को नुकसान कराया है। बता दें कि साल-दर-दिन आधार पर रिटर्न निगेटिव में 35 फीसदी का रहा है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी के 75 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में अंबुजा सीमेंट्स के पास कंपनी के 58.08 फीसदी या 15,00,45,102 शेयर हैं। बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स का मालिकाना हक गौतम अडानी समूह के पास है।
अंबुजा सीमेंट्स में राजीव जैन का दांव
हाल ही में अडानी समूह के प्रवर्तक ने अंबुजा सीमेंट्स में लगभग 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी जीक्यूजी पार्टनर्स जैसे निवेशकों को 4,250 करोड़ रुपये में बेच दी है। राजीव जैन समर्थित जीक्यूजी पार्टनर्स ने दो अलग-अलग लेन-देन में थोक सौदों के जरिये अंबुजा सीमेंट्स में 4.39 करोड़ से अधिक शेयर (1.78 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदे। सौदे के बाद फोर्ट लॉडरडेल स्थित संपत्ति प्रबंधन कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स की अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी 1.35 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.13 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, अंबुजा सीमेंट्स के प्रवर्तक होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने 6.79 करोड़ शेयर (2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचे हैं। शेयरों को 625.50 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 4,250.64 करोड़ रुपये हो गया।