Prataap Snacks Acquisition Deal: स्नैक कंपनी प्रताप स्नैक्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रा ने माही मधुसूदन केला के साथ एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है। कंपनी ने यह जानकारी आज 27 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इसके अलावा ऑथम प्रताप स्नैक्स में मेजॉरिटी यानी 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखने के लिए ओपन ऑफर भी लेकर आएगी। इस खुलासे का आज दोनों कंपनियों के शेयरों पर निगेटिव असर दिखा। प्रताप स्नैक्स के शेयर आज 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 1052.00 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में तो यह 1156.55 रुपये रुपये के हाई से फिसलकर 1008.40 रुपये तक गिर गया था। वहीं ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रा के शेयर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1701.40 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा-डे में यह 1789.20 रुपये के हाई से गिरकर 1686.10 रुपये के निचले स्तर तक आया था।
क्या है Prataap Snacks को खरीदने के लिए Authum Investment की डील
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रा ने पीक XV पार्टनर्स ग्रोथ इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स I, पीक XV पार्टनर्स ग्रोथ इनवेस्टमेंट II और सिकोईया कैपिटल GFIV मॉरीशस इनवेस्टमेंट्स से 46.84 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 26 सितंबर को मधुसूदन केला के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया। इस सौदे के तहत 746 रुपये के भाव पर प्रताप स्नैक्स के 1.13 करोड़ शेयरों की 846.6 करोड़ रुपये में खरीदारी होगी। यह सौदा पूरा होने में छह महीना लग सकता है। इस खरीदारी के बाद प्रताप स्नैक्स की 42.31 फीसदी हिस्सेदारी ऑथम की हो जाएगी और यह ऑथम की एसोसिएट कंपनी बन जाएगी। इसके बाद पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 864 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62,98,351 शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लेकर आएगा जो इसका 26 फीसदी वोटिंग शेयर कैपिटल है। यह खरीदारी 544.17 करोड़ रुपये में होगी
प्रताप स्नैक्स का मालिकाना हक बदलने के भी इसके शेयर डीलिस्ट नहीं होंगे बल्कि इसके शेयरों का एक्सचेंजों पर लेन-देन होता रहेगा। ऑथम इनवेस्टमेंट के मुताबिक यह खरीदारी वह अपने लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी के तहत कर रही है जिसका उद्देश्य पोर्टफोलियो को डाईवर्सिफाई करना है और कारोबार बढ़ाना है ताकि स्टेकहोल्डर्स की वैल्यू अधिक से अधिक हो सके। जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक मधुसूदन केला के पास अभी भी अपने फंड के जरिए प्रताप स्नैक्स में 2.8 फीसदी हिस्सेदारी है। मध्य प्रदेश की यह कंपनी अपने डायमंड ब्रांड के स्नैक्स के लिए मशहूर है।