Uncategorized

₹468 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही शेयर बना ‘रॉकेट’, लगा अपर सर्किट, एक साल में 1745% दिया रिटर्न

 

Bondada Engineering Share: बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार (27 सितंबर) को 5% का अपर सर्किट लगा. यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को 468 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) से मिला है. इस तेजी के साथ ही कंपनी के शेयर में इस साल अब तक 638 फीसदी का बंपर उछाल आ चुका है. वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 1745 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Bondada Engineering Order: ₹468 करोड़ का मिला ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक,  केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) ने 130 MWp/ 100MWac के सोलर पावर जेनरेशन प्लांट के लिए सामग्री की आपूर्ति के लिए बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड को वर्क ऑर्डर दिया है और 130 MWp/100MWac के सोलर पावर जेनरेशन प्लांट इंस्टॉलेशन वर्क कॉन्ट्रैक्ट लिए सामग्री की आपूर्ति की है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 468 करोड़ रुपये है. यह वर्क ऑर्डर 12 महीनों में पूरा किया जाना है.

इससे पहले, इस महीने 18 सितंबर को Bondada Engineering को भारती एयरटेल से 10,20,25,000 रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ था. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में Bondada Engineering ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया था. कंपनी ने बताया कि उसने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू 5 शेयरों में बांटेगी.  बोंडाडा इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स के पास कंपनी की 63.33 फीसदी हिस्सेदारी है.

Bondada Engineering Share: सालभर में 1745% रिटर्न

बोंडाडा इंजीनियरिंग एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 627.60 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. स्टॉक का 52 वीक हाई 753.98 रुपये है, जो इसने 28 अगस्त 2024 को बनाया है. स्टॉक का 52 वीक लो 33.10 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 6,738.76 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो बीते 3 महीने में शेयर 20%

और पिछले 6 महीने में शेयर 255% चढ़ा है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top