सेंसेक्स आज यानी 27 सितंबर को 57 अंक की तेजी के साथ 85,893 के स्तर पर ओपन हुआ। निफ्टी में भी 30 अंक की बढ़त है, ये 26,240 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 में तेजी और 27 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT सेक्टर के शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी है।
एशियाई बाजारों में आज तेजी
- एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.10% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 2.56% की तेजी है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 1.03% की बढ़त है।
- 26 सितंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.62% चढ़कर 42,175 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.60% बढ़कर 18,190 पर बंद हुआ। S&P 500 भी 0.40% चढ़ा।
- NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 26 सितंबर को 629.96 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 2,405.12 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
डिफ्यूजन इंजीनियर्स के IPO के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO में निवेश का आज दूसरा दिन है। पहले दिन डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO टोटल 7.34 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 11.58 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.03 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 6.85 गुना सब्सक्राइब हुआ।
30 सितंबर IPO के लिए बिडिंग का आखिरी दिन है। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड इस इश्यू के जरिए टोटल ₹158 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹158 करोड़ के 9,405,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।
कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 26 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार 7वें दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 85,930 और निफ्टी ने 26,250 का स्तर छुआ था। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 666 अंक (0.78%) की तेजी के साथ 85,836 के स्तर पर बंद हुआ था।
निफ्टी में भी 211 अंक (0.81%) की तेजी रही, ये 26,216 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट थी।