सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल रहा। इस माहौल के बीच पीसी ज्वैलर के शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़े। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और भाव 169.5 रुपये पर पहुंचा। बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वन टाइम सैटलमेंट प्रस्ताव को हरी झंडी दिए जाने के बाद पीसी ज्वैलर के स्टॉक में अपर सर्किट लगा है।
क्या कहा कंपनी ने
पीसी ज्वैलर ने एक फाइलिंग में कहा- बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ओटीएस प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के साथ ही सभी 14 कंसोर्टियम सदस्य बैंकों ने कंपनी द्वारा पहले प्रस्तुत किए गए ओटीएस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि पीसी ज्वैलर की मुश्किलें फरवरी 2023 में शुरू हुईं जब कंपनी ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 3,466 करोड़ रुपये के ऋण पर चूक की। इसके बाद बैंकों ने कंपनी को दिए गए ऋण वापस लेने का फैसला किया।
कई बैंकों से कर्ज
कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि उसने एसबीआई, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित 14 बैंकों से पैसा उधार लिया था। वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि उस पर बैंकों का 3,278 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें ब्याज शामिल है। कंपनी पर एसबीआई का 1,060 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 530 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक का 478 करोड़ रुपये कर्ज है। इसके अलावा 226 करोड़ रुपये का कर्ज इंडियन बैंक का है।
स्टॉक स्प्लिट करेगी कंपनी
हाल ही में पीसी ज्वैलर ने कहा कि उसके बोर्ड की बैठक 30 सितंबर को होगी। इस बैठक में कंपनी अपने मौजूदा इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन या स्टॉक विभाजन पर विचार करेगी। पीसी ज्वैलर ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बैठक में बोर्ड 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों को छोटे मूल्यवर्ग में विभाजित करके शेयर पूंजी में बदलाव पर विचार करेगा और मंजूरी देगा।