बाजार बंद होने के बाद ज्वैलरी कंपनी PC Jeweller को बड़ी खुशखबरी मिली है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से वन टाइम सेटलमेंट को मंजूरी मिल गई है. इससे पहले 8 सितंबर को कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से भी वन टाइम सेटलमेंट को मंजूरी मिली थी. बैंक ऑफ इंडिया की मंजूरी के साथ ही कंपनी को बड़ी राहत मिली है. 14 बैंकों के कंसोर्टियम में यह आखिरी बैंक था जिससे वन टाइम सेटलमेंट का इंतजार था. यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 161.5 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. 3 महीने में शेयर ने 220 फीसदी का तोड़फोड़ रिटर्न दिया है.
PC Jeweller के लिए Q1 टर्नअराउंड वाला रहा
PC Jeweller के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. अगस्त के महीने में पहली तिमाही का रिजल्ट जारी करने के दौरान कंपनी ने बताया था कि 14 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ वन टाइम सेटलमेंट की बात चल रही है. 12 बैंकों से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. बाकी के दो बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया से भी OTS को अप्रूवल मिल गया है. इसके बाद कंपनी अपने ऑपरेशन का विस्तार तेजी से कर पाएगी.
PC Jeweller के सेल्स में 500% का दिखा ग्रोथ
FY25 की पहली तिमाही PC Jeweller के लिए शानदार और टर्नअराउंड वाली रही है. धीरे-धीरे कंपनी ने कस्टमर्स का भरोसा दोबारा प्राप्त करना शुरू कर दिया है. सालाना आधार पर Q1 में डोमेस्टिक सेल्स में 500%, EBITDA में 312% और प्रॉफिट बिफोर टैक्स में 148% का उछाल दर्ज किया गया था.
कंसोर्टियम का कुल कर्ज 4082 करोड़ रुपए
SBI की तरफ से इन्स्लॉवेंसी को लेकर जो याचिका दाखिल की गई थी उसे भी वापस ले लिया गया है. ऐसे में कंपनी कानूनी समस्याओं से ऊबरती हुई नजर आ रही है. प्रेफरेंशियल आधार पर 2705 करोड़ रुपए का फंड जुटाने के प्रस्ताव को भी शेयर होल्डर्स से मंजूरी मिल चुकी है. 31 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी पर कुल कर्ज 4082 करोड़ रुपए का था. यह कर्ज 14 बैंकों का जिससे OTS को मंजूरी मिली है.
PC Jeweller Share Price History
PC Jeweller की परेशानियां धीरे-धीरे घट रही हैं जिसका असर शेयर पर दिख रहा है. 1 जनवरी 2024 को यह शेयर 48 रुपए का था. 5 जून को स्टॉक ने 44 रुपए का इस साल का लो बनाया. सितंबर महीने की बात करें तो 2 सितंबर को यह शेयर केवल 107 रुपए पर था और आज यह 162 रुपए पर है जो 52 वीक्स का नया हाई है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 15 फीसदी, एक महीने में 35 फीसदी, तीन महीने में 220 फीसदी, छह महीने में 198 फीसदी, इस साल अब तक 220 फीसदी और एक साल में 510 फीसदी का उछाल आया है.