Markets

Trent के शेयर में आगे आ सकती है 21% तेजी, कीमत ने छुआ 52 वीक का नया हाई

Trent Stock Price: टाटा ग्रुप के फैशन और लाइफस्टाइल कारोबार ट्रेंट लिमिटेड का शेयर आगे 9,250 रुपये के लेवल तक जा सकता है। यह इसके 25 सितंबर को बीएसई पर बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है। यह उम्मीद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने जताई है। सिटी ने ट्रेंट के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है और ‘बाय’ रेटिंग दी है। बीएसई पर 26 सितंबर को ट्रेंट के शेयर में पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत की तेजी आई और 7939 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ।

शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 8,370.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2.76 लाख करोड़ रुपये है।अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 134.7 प्रतिशत बढ़कर 391.21 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 166.67 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,104.44 करोड़ रुपये रहा। जून 2023 तिमाही में यह 2,628.37 करोड़ रुपये था।

ट्रेंट को लेकर सिटी का क्या है तर्क

सिटी ने अपने नोट में लिखा है कि ट्रेंट शेयर अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकल रहा है और अपग्रेड को बढ़ावा दे रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सिंगल-फॉर्मेट से मल्टी-फॉर्मेट मॉडल में बदलाव के चलते वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2024 तक रेवेन्यू ने 36% CAGR (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) दर्ज की। फैशन, लाइफस्टाइल, किराना और पर्सनल केयर में एक मल्टी-कैटेगरी प्लेयर के रूप में ट्रेंट को वित्त वर्ष 2024 से लेकर वित्त वर्ष 2027 तक रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में क्रमशः 41%, 44% और 56% CAGR हासिल होने की उम्मीद है। सिटी के अनुसार, कंपनी में MISBU, समोह और MAS JV सहित अन्य पायलट प्रोजेक्ट्स को सार्थक रूप से बढ़ाने की क्षमता है।

सिटी ने ट्रेंट के शेयर को इंडियन कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और रिटेल कवरेज में टॉप पिक माना है। साथ ही इसे पैन-एशिया हाई कनविक्शन फोकस लिस्ट में शामिल किया है। ब्रोकरेज के अनुसार, प्रमुख जोखिमों में जूडियो स्टोर विस्तार में मंदी, कड़ी प्रतिस्पर्धा और नए फॉर्मेट्स में सीमित सफलता शामिल है। ट्रेंट के शेयर को निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। यह बदलाव 30 सितंबर, 2024 को प्रभावी होगा।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top